
गांव में करने वाले 10 फायदेमंद व्यवसाय

Business in Village || गांव में करने वाले 10 बिज़नेस
बहुत सारे लोग पूछते है की गांव में रहकर हम एक प्रॉफिटेबल बिज़नेस करना चाहे तो हमारे लिए परफेक्ट बिज़नेस कौन सा होगा | गांव के लिए ऐसे बहुत सारे बिज़नेस हैं जोकि काम पूँजी पर भी किये जा सकते हैं | गांव का माहौल शहर की तरह नहीं होता है ज़्यदातर लोग कृषि पर निर्भर रहते है, Business का अधिकतर साधन कृषि से जुड़ा हुआ है | क्योंकि गांव बहुत ज्यादा डेवलप नही हो ता है और इसको ही अपना एक रूप देकर आप Business शुरू कर सकते हैं।आज हम आपको बताएंगे कि आप कौन सा Business गांव में करें।
10 Business Ideas for Village |गांव में करने वाले अच्छे विजनेस
आज आप ऐसे अच्छे Business के बारे में जानेंगे जिसको गांव पर करके आप अच्छी कमाई कर सकते हैं और ये बिजनेस आपके लिए बहुत अच्छे होने वाले हैं।
1. Fertilizer Shop
हम सभी जानते हैं कि भारत एक कृषि प्रधान देश है जहां पर लगभग 70 प्रतिशत आबादी अभी गांव की है अब इन आबादी में कृषि होती है।अब आपको क्या करना है कि आप गांव में एक अच्छे Business के रूप में Fertilizer Shop को खोल सकते हैं।
किसानो को अपने नजदीक में Fertilizer और बीज मिलने से उन्हें दूर नही जाना होगा। जिससे आपका Business बहुत जल्द चलेगा। इसको करने के लिए आपको कुछ पूंजी और एक कृषि विभाग के द्वारा जारी लाइसेंस की जरूरत पडे़गी।
2.Genral Store Shop:
गांव में Genral Store Shop ओपन करना एक बहुत अच्छा बिज़नेस है क्यूंकि खाने पीने वाले सामान की जरूरत हर ब्यक्ति को है जिससे की हमेसा छोटे बड़े सामान हम हमेशा मार्किट से नहीं ला सकते हैं कहीं न कहीं आप भूल जाते हैं।
जिसको हम अपने पास की दूकान पर खरीद लेते हैं तो अब आप खुद समझिये की इससे बेहतर बिजनेस गांव के लिए और क्या हो सकता है अगर इसे करे तो लगभग 10 प्रतिशत का मुनाफा हो जाता है | इसको और अच्छ से हम आपको किसी एक पोस्ट में बिस्तार से बताएँगे |
3.CSC CENTER:
आप सभी ने CSC सेण्टर का नाम तो सुना होगा । यह CSC सेण्टर क्या है इसके बारे में कुछ लोग परिचित हैं जिनको नहीं पता वे जान ले CSC सेण्टर एक ऐसी ऑनलाइन शॉप है जिससे हम ऑनलाइन कार्यों को करवाते है यह गवर्नमेंट के द्वारा जारी किया जाता है जिसमे आपको एक ID और पासवर्ड उपलब्ध कराया जाता है। लगभग 300 से ज्यादा सरकारी और प्राइवेट योजनाओ को लोगो तक पहुंचाया जा रहा है इन योजनाओ का फॉर्म भरकर ग्राहक से पैसे ले सकते हैं.तो यह आपके लिए एक अच्छा बिजनेस का माध्यम है |
Also Read : What is Business ? | Business क्या होता है ।
4.गल्ले का व्यापार :
हम सभी जानते हैं की गांव के लोग अधिकतर खेती के ऊपर निर्भर होते हैं | अब जब वो खेती करते है तो अधिक मात्रा में वो गल्ले भी उपजाते हैं इन गल्लो को बेचकर वे अपने जरूरत की चीजों को पूरा करते हैं | अब आप इन गल्लो को समयनुसार उसे स्टॉक करके हाई प्रॉफिट कमा सकते | किशान को अपने पास में बेचने का साधन उपलब्ध रहेगा तो वह वही पर बेचकर तुरंत पैसे प्राप्त कर सकता है | तो इस तरह गांव में करने का यह भी एक बेहतर बिज़नेस है जिसे आप कुछ पूँजी लगाकर आसानी से कर सकते हैं ।
5.Cosmetic Shop :
गांव में करने वाला यह भी एक बेहतर बिज़नेस है जोकि आज के दिनों शहर की अपेछा देहात में काफी ज्यादा जोरो पर है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अन्य बिज़नेस की अपेछा 20 प्रतिशत मुनाफा यहाँ मिलने वाला है और सबसे अच्छी बात की इसे आप कम पूँजी में भी शुरू कर कर सकते हैं | यह एक ट्रेंडिंग बिज़नेस भी कहा जा सकता है क्यूंकि ख़ूबसूरती औरतो का सिंगार होता है और जब वह कुछ नया देखती हैं तो उसे खरीदने की कोशिश जरूर करती हैं|
6.Bank BC :
आपने शायद यह नाम नया सुन रहे हैं लेकिन आपकी जानकारी के लिए यह बता दें की बैंक BC आज सबसे अच्छा बिज़नेस है जहां पर आपका कोई नुक्सान नहीं होने वाला है क्योंकि यहाँ पर सिर्फ बैंक का सारा काम होता साधारण भाषा में इसे छोटा बैंक बोल सकते है जहाँ पर बैंक के जरिये जो सुविधाये उपलब्ध कराइ जाती हैं उसकी अधिकतर सेवाएं यहाँ पर उपलब्ध होती हैं |
बस इसको शुरू करने के लिए थोड़ा लीगल प्रोसेस होता है जिससे इसका बिज़नेस शुरू कर सकते हैं. यहां पर पैसे की देन ट्रांजेक्शन के बदले आपको कुछ मुनाफा होता है और बैंक कुछ सेलरी भी देती है | आपको यह सुविधा बैंक के द्वारा उपलब्ध कराई जाती है और इसमें एक सुबिधा csp की होती है जिसे बैंक से जुडी थर्ड पार्टी भी उपलब्ध करवाती है |
7.Cycle & Motercycle Repairing :
Cycle & Motercycle Repairing बिज़नेस शानदार बिज़नेस आपके रूरल एरिया के लिए है कुकी अआप को भी पता है की लगभग हर एक घर में मोटरसिक्ले या साइकिल है जोकि होती है सर्विस का काम आप बड़ी ही आसानी से दाल सकते हैं जिमे आप घर बहैठे ही ाचा पैसा कमा सकते हैं|
8.कैटर्स बिज़नेस :
कैटर्स बिज़नेस गांव का बिज़नेस है बहुत ज्यादा पूँजी न लगकर जयादा मैनपावर लगती है जिसमे गांव पर मैनपावर मिल जाती है और पैसे काम होने के बाद देना होता हैं ।इसमें आपको बुकिंग के हिसाब से पैसे मिलते हैं इसके अलावा आप साइड में इसके भी काम कर सकते है |
9.Mobile Repairing Shop :
स्मार्टफोन एक ट्रेंड हो चुका है जिसके हाथ में देखें उसके हाथ में आपको एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन जरूर देखने को मिलेगा जिनके पास नहीं है उनके पास आपको फीचर फोन देखने को मिलेगा बात यह रही है कि अगर फोन है चाहे वह इस स्मार्टफोन में या फिर फीचर फोन तो वह कुछ दिन बाद खराब होंगे और खराब होंगे तो उन्हें बनवाना भी पड़ेगा किसी ऐसी क्रिटिकल कंडीशन में जहां पर फोन कब बनना मुमकिन नहीं है तभी आप नया स्मार्टफोन या फीचर फोन खरीदते हैं।
ऐसे में आप गांव में मोबाइल रिपेयरिंग शॉप खोलकर एक अच्छा खासा बिजनेस कर सकते हैं मोबाइल रिपेयरिंग शॉप दुगने प्रॉफिट का बिजनेस होता है इसलिए यह भी आपके लिए एक बेहतर व्यवसाय है जिसमें लोगों को यह नहीं पता चलता कि कौन सा सामान कितने का होता है।
10.Coaching Center :
वैसे तो व्यक्ति को शिक्षा मुफ्त देनी चाहिए क्योंकि शिक्षा ही बच्चों का भविष्य होता है लेकिन आज के दिनों में शिक्षा को एक अच्छा व्यवसाय बना लिया गया है जहां पर लोग कोचिंग सेंटर वगैरह डाल कर अच्छी मंथली कमाई कर लेते हैं अब गांव के बच्चे शहर में कोचिंग पढ़ने के लिए जाते हैं जो कि काफी डिस्टेंस होने की वजह से उनका काफी समय नुकसान होता है जिसके चलते आप कोचिंग सेंटर डालकर बच्चों को पढ़ा सकते हैं आप अगर खुद से नहीं पढ़ा सकते तो आप टीचर को हर करके यह काम शुरू कर सकते हैं जो कि गांव के लिए एक परफेक्ट व्यवसाय है और एक सोशल वर्क भी है।
आप इस तरीके से इस तरीके से गांव में रहकर ऐसे बहुत सारे बिजनेस कर सकते हैं आज हमने आपको 10 Business Ideas for Village दिए हैं जिनको करके आप अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं बहुत सारे बिजनेस हैं जो कि गांव में किए जा सकते हैं।
आप सभी को यह बिजनेस आइडियाज कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं यदि आपके मन में कोई सुझाव या फिर कोई नया बिजनेस है तो जरूर बताएं।
Tags:
business for village area in hindi
business for village area in india
business for village in india
business in village area
business ideas for village
best business for village
business ideas for villages in india
best business for villages in india
business for village area
business a village
business in village
business ideas in village in hindi