How To Become a Successful Businessman | Successful Businessman Tips

 
How To Become a Successful Businessman

How To Become a Successful Businessman

आज के दिनों जिसके पास नौकरी नहीं है वह Business ही करना चाहता है। यहां तक मैने देखा है कि नौकरी करने वाला व्यक्ति भी अपनी साइड इनकम करने के लिए नौकरी के साथ कुछ छोटा मोटा बिजनेस करता रहता हैं। जिससे की उसके नौकरी का पैसा बच सके।लोग Business करके Business man बनना चाह रहे हैं।

Successful Businessman कौन होता है


एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन वह व्यक्ति होता है जो बिजनेस करने के बाद यह दिखा देगी उसने उस बिजनेस में बहुत ही अच्छा और पुत्र शर्ट पैदा किया है कहने का मतलब उस बिजनेस से उसको बहुत ही ज्यादा मुनाफा हुआ है ऐसा व्यक्ति एक Successful Businessman कहलाता है।

बिजनेस करने को तो हर कोई सोचता है पर अक्सर यह देखा गया है की शुरुआती दौर में उस व्यक्ति की अपने बिजनेस के प्रति शब्द अलग होती है वह धीरे-धीरे कमजोर पड़ने लगती है जिसके चलते हैं वह एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन नहीं बन पाता है अगर आपको एक Successful Businessman बनना है तो कई बातों का ध्यान आपको अपने ध्यान में रखना है।

How To Become a Successful Businessman
Successful businessman tips


Successful Businessman Tips


एक Successful Businessman बनने के लिए आपको ऐसी बहुत सारी बातों का ध्यान देना होता है जो कि आपकी बिजनेस के लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी है इन बातों को आप फॉलो करेंगे तभी आप अपने बिजनेस को करो करवा पाए अन्यथा आप कभी भी एक Successful Businessman नहीं बन सकते हैं।

Business Plan


एक Successful Businessman बनने के लिए सबसे पहली जो चोरी होती है विजय होती है कि आप अपने बिजनेस का प्लान किस तरह से तैयार कर रहा हूं कहने का मतलब है कि आप अपने बिजनेस का चुनाव क्या कर रहे हैं।
जिस बिजनेस को आपने चुना है इसके लिए सबसे पहले आप एक प्लान तैयार करें उसके लिए भी बहुत सारी बातों को ध्यान में रखना होता है।

Which Type Of Business:


बिजनेस को करने से पहले सबसे पहले आप यह निर्धारित करने की आपको कौन सा बिजनेस करना है इस संसार में लाखो हजारों बिजनेस उपलब्ध है अब आप यह चुने कि आप को कौन सा बिजनेस करना क्या उस बिजनेस के लिए आप परफेक्ट हैं।

बिजनेस कई तरह के हो सकते हैं बिजनेस ऑनलाइन हो सकता है बिजनेस ऑफलाइन हो सकता मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस हो सकता है सेलिंग बिजनेस हो सकता है या फिर आप मार्केटिंग का भी बिजनेस कर सकते हैं अब क्या आप ही के ऊपर निर्भर करता है कि आप कौन सा बिजनेस करना चाहते हैं इस चीज का सबसे पहले आप प्लान करें क्योंकि यह बिजनेस की प्रथम सीढ़ी होती है।

Business Capital :

बिजनेस को शुरू करने के लिए बिजनेस कैपिटल की जरूरत होती है कुछ ऐसे भी बिजनेस हैं जिनमें आपकी कोई भी कैपिटल नहीं लगती लेकिन इनमें ज्यादातर बिजनेस ऑनलाइन बिजनेस होते हैं जिनके बारे में आपको अच्छी खासी जानकारी होना बहुत जरूरी है वैसे तो आप कोई भी बिजनेस करेंगे उसके बारे में आपको जानकारी होना आवश्यक है।

मेरा यह मानना है कि आप जब भी कोई बिना से स्टार्ट करें तो उसके लिए सबसे पहले उस बिजनेस में लगने वाली पूंजी से 3 गुना ज्यादा पूंजी आपके पास होना चाहिए तभी आप एक Successful Businessman को रन करा पाएंगे क्योंकि अक्सर यह देखा गया है कि जब आप बिजनेस स्टार्ट कर देते हैं तो कुछ पैसे आपके मार्केट में फंस जाते हैं और इधर आपको अपना प्रोडक्ट प्रोड्यूस भी करना होता है अब इस कंडीशन में अगर आपके पास बिजनेस भर की पूंजी थी उससे अधिक पूंजी नहीं है तो आपका बिजनेस लाभ होना शुरू कर देगा।

बिजनेस के लिए खराब कैपिटल का अरेंजमेंट करना चाहते हैं तो आप बैंकर्स और फाइनेंसर की भी मदद ले सकते हैं गवर्नमेंट ऐसे बहुत सारी योजनाओं को लागू कर रखा जिसके माध्यम से आप अपने बिजनेस के लिए लोन वगैरह उपलब्ध करा सकते हैं इस तरीके से आप सबसे पहले अपने बिजनेस के लिए कैपिटल की व्यवस्था कर ले।

Business Layout :

बिजनेस लेआउट भी आपके बिजनेस का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जब भी आप कोई बिजनेस प्लान करो तो उसका एक लेआउट तैयार कर लें कि इस बिजनेस को आपको किस प्लेस पर करना है क्या वहां से आपकी ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट वगैरह ज्यादा तो नहीं पढ़ने वाली है अगर आप कोई बिजनेस शहर के बजाए गांव में स्टेबल इस कर रहे हैं और आपका बिजनेस शहर के लिए बना है तो शहर तक उस स्टॉक को पहुंचाने में आपकी अच्छी खासी ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट आने वाली है ऐसे में आप अपने बिजनेस को अच्छे तरीके से Succed नहीं कर सकते हैं।

ऐसे में आप अपने बिजनेस प्लान का एक लेआउट तैयार करें कि आपको अपना बिजनेस कहां करना जहां आप बिजनेस कर रहे हैं क्या वहां पर आपको मेन पावर का कम पड़ रही है यदि हां तो फिर आपके लिए आपके Successful Businessman में कहीं ना कहीं मुनाफा होने के चांस ज्यादा है।

अपने बिजनेस के लिए एक अच्छा मैन पावर होना जरूरी है क्योंकि आप सोते हैं किसी बिजनेस को अकेले नहीं चला सकते हैं इसलिए अच्छी खासी मैन पावर की व्यवस्था आपके बिजनेस के लिए होनी चाहिए जोकि कुशल व्यक्ति हूं जिन्हें आप के बिजनेस के बारे में जानकारी होनी चाहिए।

अपने बिजनेस के लिए एक बिजनेस मैनेजमेंट टीम को गठित करें जब आप बिजनेस मैनेजमेंट टीम को गठित करेंगे तो वह टीम अपने अपने कार्यों को करके एक अच्छा आउटपुट देने की कोशिश करेंगे।

successful businessman tips
Business Knowledge



Business Knowledge

आप जिस बिजनेस को शुरू करने जा रहे हैं उस बिजनेस के बारे में आपको अच्छी खासी जानकारी होनी चाहिए यदि आपको उस बिजनेस के बारे में जानकारी नहीं है तो निश्चित मानिए कि आपका बिजनेस अच्छे से ग्रो करने वाला नहीं है ऐसी कंडीशन में आप एक काम कर सकते हैं कि आप अपने बिजनेस मैनेजमेंट की जो टीम गठित कर रहे हैं उसमें यो डायरेक्टर और मैनेजर को ऐसे बंदे को ही रखिए जिसको काफी अच्छा खासा एक्सपीरियंस आपके बिजनेस के बारे में हो।

ऐसे समय में यदि आपको बिजनेस की नॉलेज नहीं है तो या बिजनेस मैनेजमेंट टीम ही आपके बिजनेस को अच्छे से रंग करवा पाएगी।

Business Research 

सबसे पहले आप जिस बिजनेस को शुरू करने जा रहे हैं उसकी अच्छी खासी Business Research करवा लें कि क्या वह बिजनेस आपके मार्केट में चल पाएगा क्या उसका आगे के दौर में कोई इसको का है या भविष्य शुरू करते ही खत्म हो जाएगा इन सब की अच्छी खासी रिसर्च करने के बाद ही आप अपने बिजनेस को शुरू करें तभी आप एक Successful Businessman बन पाएंगे।

Business Development Team

एक Successful Businessman मैन बनने के लिए आपके पास एक सक्सेसफुल बिजनेस डेवलपमेंट टीम होनी चाहिए जो कि आपके बिजनेस को डेवलप कर सके उसको ग्रोथ दिला सके जब आपके पास बिजनेस डेवलपमेंट टीम होती है तो वह टीम हमेशा उस बिजनेस को डिवेलप करने के लिए मेहनत करती है और वह एक सक्सेसफुल बिजनेस अच्छा आउटपुट देती है।

Active for Business

एक Successful Businessman के लिए अपने बिजनेस को अच्छे से रंग करवाने के लिए इसका एक्टिव रहना बेहद जरूरी यह नहीं की आप अपने बिजनेस के एमडी हैं तो आपने अपने बिजनेस 3 को सारा कार्यभार सौंप दिया और वह करेगी ऐसा कदाचित आपको नहीं सोचना आपको अपने बिजनेस टीम से हमेशा मीटिंग करनी है।
मीटिंग उपरांत जो कमियां अपने बिजनेस में लग रहे हैं उसको सुधारने के लिए उन तीन पर प्रेशर बनाना कि आपको यह काम करना है तभी आप एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन बन पाएंगे।

Business Compatitor:

एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन के लिए बिजनेस कंप्यूटर का होना भी एक अहम भूमिका क्योंकि जब कोई बिजनेस का Compatitor होगा तभी आप अपने बिजनेस के बारे में यह जान पाएंगे कि आपके बिजनेस में क्या कमियां और उन कमियों को आप सुधार कर एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन मौसम इसलिए बिजनेस कंप्यूटर का होना बहुत जरूरी है और बिजनेस कंप्यूटर होने के साथ-साथ आपको उस बिजनेस कंप्यूटर के ऊपर नजर रखनी है कि वह नया कदम क्या उठा रहा है और उसी तरीके से आपको उससे बेहतर स्टेप उठाकर अपने बिजनेस को रन करवाना है।

Market Analysis:

बिजनेस करने के साथ-साथ मार्केट एनालिसिस की भी जानकारी आपके पास होनी चाहिए की अगर आप जो बिजनेस कर रहा है उसकी मार्केट में डिमांड बढ़ रही हैं या घट रही कस्टमर और क्या चाह रहा है इसको और किस हद तक आप अपने प्रोडक्ट के प्रति आकर्षित कर सकते हैं आप उन कस्टमर के लिए क्या करें ताकि वह कस्टमर सिर्फ और सिर्फ आपके बिजनेस ध्यान रखें।

Customer Satisfaction :

देश में फैले हर एक बिजनेस के लिए कस्टमर सेटिस्फेक्शन बिजनेस को ग्रो कराने में एक अहम भूमिका निभाती है मान लीजिए आपका बिजनेस आज आपने डाला और 1 महीने के अंदर वह तेजी से ग्रो करने लगा लेकिन अगर दूसरे महीने कस्टमर आपके प्रोडक्ट से सेटिस्फाई नहीं तो आपको अपने बिजनेस में भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है इसलिए बिजनेस के साथ कस्टमर सेटिस्फेक्शन विशेष फोकस एक Successful Businessman के लिए बहुत जरूरी है यह शायद आप अपनी मार्केट में किसी भी कंपनी का उदाहरण लेकर समझ सकते हैं।

Business Update :

यदि आपको एक सफल बिजनेसमैन बनना है तो समय को देखते हुए आपको अपने बिजनेस में बदलाव भी करने होंगे जैसे कि आज के दिनों लोग अपने बिजनेस को डिजिटल करते जा रहे हैं अब यदि आप अपने बिजनेस को समय के साथ डिजिटल नहीं करेंगे तो आप पीछे रह जाएंगे इसलिए अपने बिजनेस को अपडेट भी करते रहना जरूरी है।

एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन बनने के लिए जितनी भी बातें ऊपर दी गई उनको अगर आप फॉलो करते हैं तो निश्चित मानिए आप देख Successful Businessman बन जाएंगे।

यह भी पढ़ें : What is Business ?

Tags:how to become a successful businessman in hindi,
how to become a successful businessman in india,qualities to become a successful businessman,how to become a rich and successful businessman,become a good businessman,secret to become a successful businessman,how can i become a successful businessman,how become a successful businessman,

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.